चेकिंग अभियान में जप्त प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर का किया गया विधिवत नष्टीकरण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जिला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के साथ कुल 101 प्रेशर हार्न एवं 04 नग मोडिफाइड साइलेंसरों को जप्त कर विधिवत नष्टीकरण किया गया।  

                                                 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार सड़क मार्ग में कई वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग कर बहुत तेज गति से वाहन चलाया जाता है। कई मौके पर मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज एवं तेज कर्कश ध्वनि भी निकाला जाता है। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग करना भी है। वाहनों में इनके प्रयोग से अत्यंत तेज आवाज निकलती है , जिससे कई अवसरों पर आम राहगीर एवं सड़क मार्ग में चलने वाले वाले अन्य वाहन चालक भी अनियंत्रित हो जाते हैं , जिससे गिरने एवं वाहन में संतुलन खोने से सड़क दुर्घटना की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा अपने वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध एम०व्ही० एक्ट की धारा 119(2) / 177 एवं 182 क (4) के तहत प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर निकालकर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई भी लगातार जारी  , जिससे वाहन चालक दुबारा इसका उपयोग ना कर सकें। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुये कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 04 नग मोडिफाइ साइलेंसर जप्त किया गया है , जिसका विधिवत नष्टीकरण करने के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी से विधिवत आदेश लेकर एक कमेटी का निर्माण किया गया। उक्त नस्टीकरण कमेटी में शामिल सदस्यों  अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात , भूपेंद्र नेताम नायब तहसीलदार बलौदाबाजार , उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार की उपस्थिति में आज जप्तशुदा कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 04 नग मोडिफाइ साइलेंसर का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *