अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। पुरानी रंजिश के चलते जंघा में ताबड़तोड़ वारकर हत्या की घटना को अंजाम देते हुये एक अपचारी बालक सहित दो फरार आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इस मामले में अब तक एक अपचारी बालक सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 20 सितम्बर को प्रार्थी बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन द्वारा थाना लवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 20 सितम्बर को उसका पुत्र विजय जो लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है , वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिये सामान लेकर रात्रि आठ बजे लगभग वापस घर आ रहा था। इसी बीच अहिल्दा मोड़ लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बायें पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2) , 103(1) , 61(2)क , 238 क , ख 249 क , ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को बचाने एवं उसे भगाने में मदद कर प्रकरण में संलिप्त दो आरोपियों चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला था कि आरोपी राहुल गिरफ्तारी के डर से रायपुर भाग गया है। थाना लवन पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से मृतक की जंघा में चाकू से गंभीर वार कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया। साथ ही हत्या की घटना करने के पश्चात उसके भागने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा मदद करना भी बताया गया। इसके साथ ही पूछताछ पर प्रकरण में तथा आरोपी का घटना में साथ देने में एक अपचारी बालक का भी संलिप्त होना पाया गया। विवेचना के क्रम में प्रकरण में 03(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। प्रकरण में आज आरोपी राहुल एवं अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लवन पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना लवन पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राहुल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन एवं एक अपचारी बालक।
There is no ads to display, Please add some


