अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना लवन पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों से बटनदार चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय मेंपेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना लवन पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत जुआ , सट्टा , अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही अपराधिक तत्वों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में एवं लवन नगर के विभिन्न वार्ड में सतत पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना लवन से सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला , मोहित मलिक , आरक्षक केशव भट्ट , महेश भारती एवं अजय बंजारे की पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान लवन नगर के विभिन्न वार्ड में धारदार हथियार रखे हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को लवन नगर में क्रमशः महामाया मंदिर रोड तालाब पार , नया बस स्टैण्ड एवं अहिल्दा मोड़ में धारदार , बटन वाले चाकू के साथ पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना लवन में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
साहिल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन , शुभम उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लवन थाना लवन और राजेश उर्फ गोली उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
There is no ads to display, Please add some


