गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आज दिनांक 26.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के द्वारा चयनित जोगीडीपा जलाशय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योगेश कुमार साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोड़की, वन स्थाई समिति सदस्य एवं जनपद सदस्य रामाधीन धु्रव, बिहान महिला समूह जोगीडीपा के सदस्य, विवेकानंद युवा संगठन ग्राम जोगीडीपा के युवा साथी एवं ग्रामवासी, वन परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर एवं स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच रामजी साहू ने अपने घर, ग्राम एवं जल स्रोतों के आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। जनपद उपाध्यक्ष योगेश कुमार साहू ने कहा कि अक्सर लोग नदी, झरनों, जलाशयों के आस पास पिकनिक मनाने जाते हैं और प्लास्टिक तथा अन्य कचरा वहीं छोड़ देते हैं जो की मिट्टी और जल को प्रदूषित करता है। उन्होंने जनता से ऐसी आदतों को छोड़ कर स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की अपील की। स्वच्छता कार्यक्रम में डैम के आस पास फैले पॉलीथिन, प्लास्टिक बॉटल, रैपर आदि को एकत्र कर जल ग्रहण क्षेत्र से हटाया गया। अंत में परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
There is no ads to display, Please add some


