समता क्लब का 56वा स्थापना दिवस मनाया गया


फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर के क्रीडा,सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था समता क्लब फिंगेश्वर का 56 वा स्थापना दिवस 4 अक्टूबर 2024 को उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में समता क्लब फिंगेश्वर के संस्थापक घनश्याम यदु के द्वारा संस्था के क्रीड़ा ध्वज का झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के पश्चात सभी सदस्यों ने समता क्लब अमर रहे के नारों लगाए।कार्यक्रम के प्रारंभ में समता क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा संस्थापक घनश्याम यदु एवं संस्थापक सदस्य चंद्रशेखर हरित का गुलाल लगाकर स्वागत किया तथा नगर में क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के निर्माण करने के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी दी। संस्था के संस्थापक घनश्याम यदु ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों विशेष कर अपने संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सनत कुमार चौबे, स्वर्गीय भोलाराम यदु,रामेश्वर सिंह ठाकुर, डॉ चंद्रशेखर हरित, स्वर्गीय भगवान सिंह पोर्ते ,स्व. कृपाराम श्रीवास, यदुवंदन श्रीवास ,स्व. कृष्ण कुमार यदु,स्वर्गीय मोहन यादव और स्व. डॉ राधेश्याम हरित आदि को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए याद किया। तथा पूर्व में संस्था में हुए उल्लेखनीय कार्यों से वर्तमान सभी सदस्यों को अवगत कराकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं। वर्तमान अध्यक्ष भागवत हरित ने संस्थापक सदस्यों की प्रशंसा की तथा इस संस्था में खेलकूद को बढ़ावा देने और इसके चहूमुखी विकास की जरूरत पर बल दिया। डॉक्टर चंद्रशेखर हरित ने संस्था में अन्य क्रियाकलापों की शुरुआत करने की सलाह दी । इस अवसर पर रामू राम साहू, अमृत यदु आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष महेंद्र यदु , दूजलाल बंजारे ,सोहन सेन ,अशोक साहू,उमेश यदु , नोस राम साहू, उत्तम सिंह राजवंशी, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे ।साथ ही इस वर्ष राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता कराने का भी निर्णय इस अवसर पर लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *