अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

जांजगीर चाम्पा (गंगा प्रकाश)- मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये पचास लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये नवागढ़ पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

                                                      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चाम्पा विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब व जुआ पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार दिशा निर्देश प्राप्त हो रहा था , जिसके कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर ग्राम कटौद कोदवारी तालाब पर रेड कार्यवाही किया गया , जहां पर मौके पर रामधन दिवाकर उपस्थित मिला। जिसके कब्जे से नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम के अंदर छिपाकर रखा चार नग प्लास्टिक पन्नी दस लीटर में भरा दस – दस लीटर एवं एक दस लीटर वाले सफेद प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीबन दस लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल जुमला पचास लीटर कीमती पांच हजार रूपये बरामद किया गया।‌ आरोपी का कृत्य 34 (2) , 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ , सउनि भुवनेश्वर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, श्याम कुमार शांते , कुलदीप खुंटे , जनक कश्यप ,  रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –  

रामधन दिवाकर पिता सालिकराम दिवाकर उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं० 14 कटौद थाना नवागढ जिला जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *