
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जिला लद्यु वनोजप संघ के पदाधिकारियों ने तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के स्कूली बच्चों के लिए जारी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि संग्राहक परिवार के बच्चों के लिए गैर व्यवसायिक स्नातक शिक्षा के लिए अनुदान योजना प्रारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रत्येक वर्श तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया के पुत्र-पुत्री एक छात्र व छात्रा का चयन किया जाएगा और किसी भी राज्य व केन्द्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्नातक गैर व्यवसायिक कोर्स, बीए, बीकाम, बीएससी में प्रवेश लिया हो विद्यार्थी को प्रथम वर्श 5 हजार, द्वितीय वर्श 4 हजार और तृतीय वर्श 3 हजार रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा के माता पिता व परिवार के सदस्यों द्वारा लगातार तीन वर्श में दो वर्श अंतर्गत 5-5 सौ तेंदूपत्ता गडडी का संग्रहण करना अनिवार्य है तभी उक्त योजना के अंतर्गत मुखिया के बच्चों को ही छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी अलग-अलग छात्रवृत्ति योजना की संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभाशाली, मेधावी और व्यवसायिक के लिए भी योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति योजना संचालित है। प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति क्षेत्र में प्रत्येक वर्श दसवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को 15 हजार, 12 वीं में 75 प्रतिशत व उससे अधिक प्राप्त वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रूपए का पुरस्कार राशि दिया जाएगा।