अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। धार्मिक नगरी रतनपुर के समीप ग्राम कलमीटार चेचाई डैम में अंजेश राव गावली पिता गणेश राव गावली उम्र 22 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर की गहरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है ये बिलासपुर से दस – पंद्रह दोस्तों के साथ यहां पर पिकनिक मनाने के लिये पहुंचे थे जहां पर नहाते वक्त अंजेश गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही आज बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर पानी में तलाश शुरू कर दी। लगभग चार घंटे की अथक प्रयास के बाद एसडीआरएफ टीम को आखिरकार युवक की लाश बरामद करने में सफलता हासिल हुई। सूचना पर रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। शव को बरामद करने में एसडीआरएफ के टीम नायक बलराम , प्रदीप कुमार , दीपक साहू , सुशील कुमार , खेम सिंह , दीपक तिवारी, संजय कुमार , धनेश्वर सिदार एवं राकेश कुमार (वाहन चालक) का विशेष योगदान रहा। इसी कड़ी में बीस अक्टूबर को ज़िला सेनानी नगर सेना कोरबा द्वारा दो व्यक्तियों की जांजगीर चाम्पा जिले क पंतोरा स्थित डेम में डूबने की सुचना दी गई। अंधेरा हो जाने के कारण डीआईजी सुरेश ठाकुर के निर्देशानुसार सोमवार की सुबह एसडीआरएफ टीम सर्च आपरेशन के लिये रवाना किया गया। अभी एक व्यक्ति सूरज उर्फ लिकेश पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष , निवासी कापन का शव निकालकर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। इसकी जानकारी बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट दीपांकुर ने दी।
There is no ads to display, Please add some




