अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जिला पुलिस द्वारा जिले में दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किया गया है , जिसके तहत संपूर्ण जिले को तीन अनुविभाग में विभाजित किया गया है। जिसमें बलौदाबाजार सेक्टर में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली , लवन , पलारी , हथबंद एवं चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत थाना एवं चौकी प्रभारी के साथ पुलिस बल के माध्यम से सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। भाटापारा अनुविभाग की कमान एसडीओपी भाटापारा के हाथों में है , उनके निर्देशन में थाना भाटापारा शहर , भाटापारा ग्रामीण , सिमगा , सुहेला क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों के माध्यम से आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु लगातार कार्यवाही संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कसडोल , राजादेवरी , गिधपुरी , गिधौरी , चौकी गिरौदपुरी , बया , सोनाखान थाना/चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक कसडोल के कंधों पर है , उनके निर्देशन में संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस बल द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही पूरे जिले में दीपावली पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्र , मार्केट एरिया आदि में खरीददारी करने के लिये आने वाले लोगों की व्यवस्था एवं समुचित यातायात/पार्किंग के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में यातायात शाखा बलौदाबाजार , भाटापारा , सिमगा एवं कसडोल के माध्यम से समुचित यातायात व्यवस्था संपादित की जा रही है। इस दौरान मार्केट एरिया में प्रवेश करने वाले समस्त महत्वपूर्ण प्रवेश मार्ग एवं स्थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है , जिससे किसी भी प्रकार की जाम अथवा अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त संपूर्ण जिले में पुलिस की 19 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है , जिनके द्वारा आज सुबह से ही क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। जिले में चौबीस महत्वपूर्ण स्थानों का चिन्हांकन कर फिक्स पिकेट्स के रूप में पुलिस बल लगाया गया है। बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर स्थित सदर बाजार में सशस्त्र पुलिस गार्ड लगाकर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। इस दौरान संपूर्ण जिले में दीपावली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु कुल 180 का पुलिस बल विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया गया है। भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्र एवं मार्केट एरिया में समुचित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। बलौदाबाजार एवं भाटापारा स्थित सदर बाजार में सुरक्षा प्रबंध हेतु सशस्त्र पुलिस गार्ड लगाया गया है। दीपावली पर्व के पूर्व पुलिस बल द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई , जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण , वरिष्ठ एवं सम्माननीय नागरिक गण , पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में दीपावली पर्व में आपसी समन्वय स्थापित कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्णय लिया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आप सबसे अपील की जाती है कि दीपावली पर्व में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाये रखने हेतु पुलिस बल का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।