अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। प्रेम प्रसंग के चलते हाथ – मुक्के और डण्डे से मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के छह आरोपियों को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है , जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया जायेगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में आज प्रातः एक शव मिला , जिसकी शिनाख्ती टीकाराम केवट निवासी थाना कसडोल के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। थाना पचपेड़ी के अपराध क्रमांक 394/24 धारा 140 , 103(1) , 61(2) , 3(5) बीएनएस विवेचना क्रम में मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक टीकाराम केवट का गांव की गीता यादव नाम की लड़की से प्रेम संबंध था एवं गत दिवस 02 नवंबर को मृतक अपने मित्र दीपक के साथ दोपहर बारह बजे घर से बाईक में बाहर निकला है। घटना के संबंध में दीपक से पूछताछ करने पर दीपक ने बताया कि लड़की के परिजन लड़की को मृतक से दूर रखने के उद्देश्य से अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी दिगोरा थाना मुलमुला के यहां भेज दिये थे। गत दिवस 02 नवंबर को मृतक अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ ग्राम दिगोरा गया हुआ था। जहां मृतक एवं दीपक को भागवत यादव लड़की के साथ देख लिया और अपने घर बुलाकर ले गया और उसने लड़की के पिता सुखीराम यादव को फोन कर बुलवाया। तब सुखी राम यादव अपने लड़का भोजराम यादव गौरी शंकर यादव एवं अपने रिश्तेदार ललित यादव , राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में बैठकर दिगोरा भागवत के घर पहुंचे। वहां से दीपक और टीकाराम के हाथ को बांधकर तूफान वाहन में बैठाकर चिल्हाटी जंगल ले गये और दोनों से हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट करने लगे। मौका पाकर दीपक वर्मा वहां से भाग गया। मामले के आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने मृतक टीकाराम का अपहरण कर हाथ मुक्के एवं डण्डे से मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किये। उक्त सभी छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना पचपेड़ी एवं थाना कसडोल के अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।
मृतक –
टीकाराम उर्फ लूथरा केवट पिता परस केवट 25 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना कसडोल , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छग)
गिरफ्तार आरोपीगण –
सुखीराम यादव पिता समरू यादव उम्र 54 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना कसडोल , भोजराम यादव पिता सुखी राम यादव 21 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल , गौरीशंकर यादव पिता सुखी राम यादव 23 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल , ललित यादव पिता बृजलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी खरी थाना कसडोल , राहुल यादव पिता ललित यादव 19 वर्ष निवासी खरी थाना कसडोल और भागवत यादव पिता तिजउ राम 30 वर्ष निवासी दिगोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर – चाम्पा (छत्तीसगढ़)।
There is no ads to display, Please add some