अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। जिला पुलिस ने “आपरेशन विश्वास” के तहत शराब पीने बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले कुल सात होटल , ढाबा , ठेला , चखना सेंटर संचालकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार भाटापारा जिला पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों , शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ , सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिमगा एवं भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा गत दिवस सायंकाल क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले , सड़क मार्ग के किनारे स्थित होटल , ढाबा , ठेला आदि में पीने , बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल सात आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पकड़े गये सभी सात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
आरोपियों के नाम –
अश्वनी लोधी उम्र 39 वर्ष अनिवासी सिमगा थाना सिमगा , मुकेश लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 सिमगा थाना सिमगा , दिनेश केवट उम्र 40 वर्ष निवासी शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा , विजेंद्र पठारी उम्र 35 वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , आकाश राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , करण चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर और रानी गेण्डरे उम्र 22 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
There is no ads to display, Please add some