रक्तदान से बड़ा कोई दान नही – रूप सिंग साहू
छुरा (गंगा प्रकाश)। गत दिनों कचना धुरवा महाविद्यालय के छात्र – छात्राओ ने रक्त दान देकर न जाने कितनों को जीवन दान देने में सहायक बने।रक्त की आवश्यकता पड़ने पर गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू द्वारा बीच-बीच मे शिविर लगाकर युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं।इसी तारतम्य में छुरा स्थित निजी कचना ध्रुवा कॉलेज़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक छात्र-छात्राओ ने उक्त शिविर में रक्तदान करने पहुंचे।जहां दर्जनों स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया।सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता रक्तदाता अपना रक्त देकर दुसरो की जान बचाता है।सामाजिक कार्यकर्ता साहू ने कचना ध्रुवा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रेखराम कुर्रे, महाविद्यालय प्रबंध समिति सदस्य तेजस्वी यदु सहित समस्त स्टॉप एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कचना ध्रुवा महाविद्यालय के परिवार रक्तदान जैसे पूण्य कार्यो के लिए सतत तैयार रहते है,साथ ही प्रतिवर्ष रक्तदान कर कितनो को नई जीवन देते उनके घर परिवार को खुशियो से भर देते है।
There is no ads to display, Please add some