भाई के प्रति बहन की स्नेह को अभिव्यक्त करता है भाई दूज -रूपसिंग साहू
छुरा (गंगा प्रकाश)। गत बुधवार को छुरा प्रखंड के टेंगनाबासा ग्राम में मातर महोत्सव के अंतर्गत भाई दूज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा नेता रूप सिंग साहू रहे। ग्राम सरपंच राजकुमारी ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुजल कोठारी, जनपद सदस्य नीलकण्ठ सिह ठाकुर,उपसरपंच मोनेन्द्र सिन्हा, सेंडर पूर्व सरपंच रामाधार साहू, सडकरा पूर्व सरपंच मनोज यदु, देवरी सरपंच अशोक ठाकुर, ग्राम पटेल बुढ़ान सिह ठाकुर, हरीराम सिन्हा, गोसाई राम सिन्हा ,तेजस्वी यादव,नानक राम साहू,भानुप्रताप साहू बतौर विशेष अतिथि मंचस्थ रहे। ग्राम सरपंच राजकुमारी ध्रुव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भाई दूज का रस्म अदा की एवं अतिथियों के कलाइयों पर स्नेह की डोर रक्षा सूत्र बांध,तिलक लगाई व मुख मीठा कराई । मुख्य अतिथि साहू ने बहनो को उपहार दिए,वही ग्राम वासियो के मांग पर मुख्य सड़क मार्ग से शीतला मंदिर तक 1 किमी सड़क निर्माण हेतु मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 लाख एवं सांस्कृतिक निर्माण के लिये मध्य विकास प्राधिकरण से 5 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि मातर महोत्सव हमारे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत है।जो अपनी विविध परम्पराओ को अपने मे समाये हुए है,यह सामाजिक सौहादरता भाई चारे के अनुपम उदाहरण है। मातर महोत्सव के बिना पंच महापर्व अधूरा है।इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते है ,जो भाई और बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करते है,भाई व बहने एक दूसरे की खुशहाली की कामना करती है।उन्होंने मातर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए ग्राम तथा क्षेत्र वासियो को पंच महापर्व की बधाई दिए । सरपंच राजकुमारी ध्रुव ,आयोजक समिति ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शाल,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए। तत्पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित रिखी क्षत्रिय कृत लोक रागिनी कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक,बाल समाज एवं ग्रामवासियो द्वारा कराया गया।जिसकी मधुरगीत एवं लयबद्ध संगीत ने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्राम व क्षेत्रवासी की भीड़ बनी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईसाई राम ध्रुव,हरिराम,रूखमणी सिन्हा, गंगाराम ध्रुव, चमन लाल,यादराम सिन्हा, अवधराम ,सीताराम सिन्हा, रामेश्वरी, तेजेश्वर,उमेश्वर,ह्यूमन किशन,अजय,चेतन,नरोत्तम, राकेश, टीकम,भुनेश्वर,समारू यादव, पूरण ,परमेश्वर,प्रशांत ठाकुर,केशु,देव्रत,लक्ष्मीनाथ, राजेंद्र, कुलदीप सिन्हा, रेवा,टिकेश्वर,कुंती,टिकेश्वरी,गनेसिया कमलेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some