
दंतेवाड़ा(गंगा प्रकाश)। जिले में राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार आज 9 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा से किया गया। इसी क्रम में विधायक के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ज्ञात है कि उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आज बनाया जाएगा साथ ही छूटे हुए बच्चों के लिए 14 तारीख को माप अप राउंड के दौरान बच्चों को दवाइयां दी जाएगी। जिले के समस्त 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के वर्गों को कृमि की दवा दी जाएगी। जिले की सभी बच्चों किशोर एवं किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विवेक देवांगन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री ध्रुव, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, बीआरसी आर सी नागेश, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल धीमान शाना, एवं स्कूल के समस्त शिक्षक तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।