सीजीटीपीएल सीजन-2 के उद्घाटन मैच नागिनबाहरा छुरा पैंथर्स ने जीते

छुरा (गंगा प्रकाश)। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छुरा ब्लॉक के शासकीय शिक्षकों द्वारा आयोजित सीजीटीपीएल सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मिनी स्टेडियम छुरा में हुआ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा रहे तथा विशेष अतिथि के रूप में सभापति भोलेशंकर जायसवाल उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत बीच लगाकर एवं गुलाल अक्षर से किया गया पश्चात पिच पर जाकर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही साथ खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन खोमन चंद्राकर ने बैटिग करके व भोले शंकर जायसवाल ने बोलिंग करके किया अपने उद्बोधन में खोमन चंद्राकर ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास उनकी प्रतिभा को निखरना भी है विद्यार्थी अपने शिक्षक का अनुकरण करते हैं शिक्षक को क्रिकेट खेलते हुए देख करके छात्र भी खेल के प्रति प्रेरित होंगे और हमारे इस चंचल के गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे इससे पूर्व टंकेश्वर मरकाम ने कहा कि छुरा ब्लॉक के क्रिकेट प्रेमी शिक्षकों को पंजीयन पश्चात सभी संकुल के खिलाड़ियों को मिलाकर 10 टीमों में बांटा गया है सभी टीमों के बीच लीग मैच प्रति रविवार व अवकाश के दिन संपन्न होगा। प्रथम मैच नागिनबाहरा स्टार किंग्स और खड़मा नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसे नागिनबाहरा ने 19 रन से जीता। प्लेयर आफ द मैच उमेश यादव बने जिन्होने 51 रन बनाये और 1विकेट लिए साथ ही 2 कैच लपके।दूसरा मैच छुरा पैंथर्स और गोंडवाना लायन्स कोसमी के बीच खेला गया जिसे छुरा पैंथर्स ने 25 रन से जीता प्लेयर आफ द मैच देवेश चंद्राकर को दिया गया तीसरा मैच नागिनबाहरा स्टार किंग्स और स्काई स्टार पेण्ड्रा के बीच खेला गया जिसे नागिनबाहरा ने 10 रन से जीता प्लेयर आफ द मैच कासी राम कुम्हकार घोषित किये गये। चौथा मैच छुरा पैंथर्स और खड़मा नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसे छुरा पैंथर्स ने 49 रन से जीता। प्लेयर आफ द मैच अविनाश वर्मा रहे।प्रतियोगिता जब्बार खान, देवेन्द्र दीक्षित, गजेंद्र ध्रुव एबीईओ महासमुंद मेशनंदन पांडेय उपस्थित रहे।अंपायर के रुप में यूनूस खान पूनम चंद्राकर, रामप्रसाद साहू, चोवा पहाड़िया रिखीराम संदीप चंद्राकर स्कोरर के रुप में अशोक साहू और सुशांत दिव्याकर कमल दीवान रामप्रसाद साहू ने तथा कमेंट्री यादराम साहू, मंगलमूर्ति सोनी, पूनम चंद्राकर ने योगदान दिए। आयोजन में पंकज साहू, राजकुमार लहरे, शिव ठाकुर हीरालाल साहू, विनोद देवांगन, जागेश्वर ध्रुव मयाराम साहू नकूल वर्मा पी एल वर्मा सहित सभी टीमों के खिलाड़ी कप्तान के साथ उपस्थित रहे नगर के क्रिकेट प्रेमियों ने आयोजन की सराहना किए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *