
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। गत दिवस दोपहर को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह एवं जिलाधीश बिलासपुर अवनीश शरण एक साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु कलेक्टर महोदय की गाड़ी से जा रहे थे। उनके कुछ दूर पीछे पुलिस अधीक्षक महोदय का वाहन चालक भी उनका वाहन चलाते हुये आ रहा था। सत्यम चौक पर कलेक्टर महोदय का वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया , फिर भी पुलिस अधीक्षक महोदय के वाहन चालक द्वारा सिग्नल जंप कर दिया गया। यह घटना आईटीएमएस के कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान काटने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) उस समय वाहन में सवार नही थे , फिर भी उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुये तत्काल ऑनलाइन 2000 रूपये का चालान पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया। बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन समान है , चाहे वह किसी भी वीआईपी की गाड़ी हो या सामान्य नागरिक की। बिलासपुर पुलिस यह अपील करती है कि हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें वरना ऊपर वाला सब देख रहा है।
There is no ads to display, Please add some


