
दर्रीपारा(गंगा प्रकाश)। दर्रीपारा, कोसमी,अंदोरा,जैतपुरी,आमदी, जोबा, केराबाहरा,आमागांव, मोहलाई सहित अंचल के सभी गाँवो में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू, जल्दी आ के जयकारों के साथ गणपति विसर्जन किया गया। दर्रीपारा में बाजे-गाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।शुक्रवार क़ो शाम तक हवन-पूजन का कार्यक्रम चलता रहा।शनिवार क़ो सुसज्जित वाहनों में प्रतिमाऐं लेकर युवा, महिलाएं, बच्चे प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले।इस दौरान रंग- ग़ुलाल से सराबोर युवाओं ने बैंड बाजा के धुन पर थिरकते हुए यात्रा पूरी की।दर्रीपारा के सभी गणेश प्रतिमाओं क़ो एक साथ ले जाकर पुराना तालाब में विसर्जन किया गया।अंचल के घरों में,सार्वजनिक जगहों चौंक- चौराहों में सार्वजनिक गणेश प्रतिमा विराजित की गई।प्रतिमाओं क़ो सोमवार 9 सितंबर क़ो गणेश उत्सव के 11 वें दिन विसर्जन के दौरान आँखे नम हो गई।भावभीनी विदाई देकर लोगों ने कहा गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ।प्रतिमा विसर्जन करने बच्चे और महिलाएं भी बढ़ी संख्या में शामिल हुए। राजुलाल नेताम,सुरेश सोम, मोहन यादव, पंन्नू नेताम,ऋषभ साहू,काशी राम यादव, हरीशचंद्र यादव, जयराम साहू,गुलशन मंडावी, भावेश नेताम, लक्की नेताम, देवी सिँह नेताम, वासुदेव मंडावी,छतीस देवांगन, नवीन वाल्मीक, शुभू वाल्मीक, पीतांबर यादव,राहुल नेताम, देवा नेताम, राजीव यादव, एवन साहू, टिकेश्वर साहू, अरविन्द सोरी, मुकेश सोरी,प्रीतम बघेल,डिहार यादव, नरेश ध्रुव, नारद ध्रुव, दुर्गेश कुमार मंडावी, रुद्रनारायण ध्रुव, खीरभान ध्रुव,जयपाल निषाद, डोमेश निषाद,जागेश्वर साहू,जितेन्द्र मरकाम, राजू मरकाम एवं समस्त दर्रीपारा के भक्तगण शामिल हुए थे।