यातायात जागरूकता अभियान के दौरान 100 से अधिक बिना नंबर प्लेट वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाया

गरियाबंद ऑटो चालकों का दस्तावेज चेक कर सभी का ब्रीथ एनालाइजर से एल्कोहल टेस्ट कर भविष्य में नशा न करके वाहन चलाने के संबंध में समझाइए दिया गया।

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में आज थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एवं टीम के द्वारा गरियाबंद  बस स्टैण्ड के समस्त ऑटो चालकों को थाना तलब कर उनके वाहनों के दस्तावेज चेक किए गए एवं दस्तावेजों में कमी को पुरा करने के लिए एक माह का समय प्रदान किया गया तथा सभी का ब्रीथ एनालाइजर से एल्कोहल टेस्ट किया गया एवं भविष्य में नशा करके वाहन न चलाने हेतु हिदायत दिया गया। इसी प्रकार थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू व टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे बिना नंबर की गाड़ियों पर रोक लगाने  विशेष अभियान के तहत् दिनांक  13.11.2024 से आज दिनांक 16.11.2024 तक प्रतिदिनए  बिना नंबर के चल रहे वाहन चालकों को रोककर समझाइश देते हुए मौके पर ही पेंटर उपलब्ध रखते हुए सभी बिना नंबर की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखाए जा रहे हैं। आज दिनांक तक लगभग 150 से भी अधिक वाहनों में दस्तावेज चेक कर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे जा चुके हैं, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

          जनता से अपील यातायाता के नियमों का पालन करना हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन से ही हम प्रति-दिन हो रहे रोड़ एक्सीटेंट में कमी ला सकते है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *