गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले के अंतर्गत निर्मित लघु सिंचाई जलाशयों में उपलब्ध जल से खरीफ वर्ष 2024-25 में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा के लिए जिला उपयोगिता समिति की बैठक 05 दिसम्बर, गुरुवार को सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिले के जलाशयों में उपलब्ध जल की मात्रा एवं रबी सिंचाई (दलहन-तिलहन) हेतु चर्चा की जायेगी। बैठक में समिति के सदस्यों सहित विभागीय अधिकारीगण शामिल होंगे।
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 05 दिसम्बर को
