फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड के गांव गांव में 70 वर्श से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना प्रारंभ हो गया है। विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी व्ही. के. हिरौंदिया ने एक जानकारी में बताया कि केंद्र सरकार की घोशणा के बाद स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्श से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस योजना का उद्देश्य वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवा में सहूलियत प्रदान करना है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। इसके माध्यम से बुजुर्ग आसानी से अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इस योजना के तहत 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को परिवार कोटे से अलग 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। इसके लिए नया आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। डॉ. हिरौंदिया ने बताया कि 70 वर्श से अधिक आयु वर्ग के लोग एचटीटीपीएसः//बेनेफिश री डॉट एनएच डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर पंजीकरण कर सकते है। वेबसाइट पर यूट्यूब लिंक की मदद से केवाईसी और आयुष्मान कार्ड बनाने की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिकृत केंद्र पर पंजीकरण कराया जा सकता है। विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-कौंदकेरा, जामगांव, राजिम एवं फिंगेश्वर और पंजीकृत निजी चिकित्सालयों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति च्वाईस सेंटर पर जाकर भी आधार कार्ड के माध्यम से कार्ड बनवा सकते है। फिंगेश्वर विकासखंड में इस आयु वर्ग के 12 से 15 हजार बुजुर्गो की संख्या अनुमानित है।
There is no ads to display, Please add some


