छुरा (गंगा प्रकाश)। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता पुनितराम ठाकुर ने बताया कि,समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए किसानों को समितियों के चक्कर से बचाने टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप्प की सुविधा दी गई है लेकिन सर्वर डाउन होने और एप्प में तकनीकी समस्या के कारण अंचल के किसानों को टोकन काटने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। विदित हो कि किसान टोकन एप्प में टोकन कटना सुबह 9:30 बजे शुरू होता है प्रारंभ में एप्प खुलता ही नहीं और अगर कनेक्ट होता भी है तो कुछ ही क्षणों में खरीदी की सीमा समाप्त होने का संदेश आता है।खरीदी की लिमिट के कारण इस एप्प से टोकन किसानों के हाथों नहीं पहुंच रहा है। अधिकांश टोकन मोबाइल एप्प से जारी किए जा रहे हैं।शासन द्वारा देरी से धान खरीदी शुरू करने के कारण टोकन के लिए होड़ मच रही है।वहीं अधिकतर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले किसानों के पास एंड्रॉयड फोन होने के बाद भी उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया की समझ नहीं होने की वजह से टोकन कटवाने के लिए चॉइस सेंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा हैं।
There is no ads to display, Please add some


