20 दिसम्बर से एमएलए क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन कौंदकेरा में

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड के ग्राम पंचायत कौंदकेरा के ग्रामीण युवा संगठन समिति एवं समस्त ग्रामवासी कौंदकेरा के तत्वावधान में एमएलए क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता का भव्य आगाज होने जा रहा है।प्रतियोगिता देवरी मैदान कौंदकेरा में 20 दिसबर से 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।इस संबंध में आयोजक समिति ने बताया कि एमएलए ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हमारे क्षेत्र में पहली बार हो रहा है जिसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी जोरों से चल रही है।इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू द्वारा उद्घाटन व समापन किया जाएगा।इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 80000 रुपए दूसरा पुरस्कार 40000 और तीसरा पुरस्कार 22000 रुपएरखागयाहै।साथ ही हैट्रिक छक्के चौके विकेट जैसे अन्य पुरस्कार भी दिया जाएगा।प्रतियोगिता में 32 टीमो के बीच ही चार ग्रुप में विभाजित कर मुकाबला करवाया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक टीम को भाग लेने के लिए 3500 रुपए निर्धारित किया गया है।फाइनल मैच 31दिसंबर को खेला जाएगा।विधायक रोहित साहू समापन समारोह में बतौर मुया तिथि शिरकत करेंगे और टूर्नामेंट के विजेताओं और भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *