गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गरियाबंद जिला मुख्यालय में दिनांक 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। विकासखंड फिंगेश्वर, छुरा ,गरियाबंद ,मैनपुर और देवभोग के सभी परिजन इन दिनों अपने-अपने क्षेत्र के गांव नगर के घर-घर जाकर इस महान कार्यक्रम का निमंत्रण दे रहे हैं। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक टीकम राम साहू एवं रोमन चंद्राकर ने परिजनों को निर्देश दिया है कि जिले के हर गांव एवं घरों तक इस कार्यक्रम का आमंत्रण पहुंचना चाहिए।
इसी तारतम्य में गरियाबंद में यज्ञ आयोजन स्थल गांधी मैदान में भी स्वयंसेवकों के द्वारा कार्यक्रम के लिए आवश्यक स्थलों के निर्माण में स्वयंसेवक लोग लगे हुए हैं ।मैदान का समतलीकरण जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा है। तथा यज्ञ स्थल में कुंडों के निर्माण के साथ-साथ भोजनालय एवं शौचालय आदि स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले परिजनों के लिए आवास की व्यवस्था ठंड को देखते हुए बनाई जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 3 जनवरी 2025 को भव्य कलश यात्रा से होगा। कलशों को रंगाई- पुताई के साथ तैयार करने का काम जारी है। इस हेतु 1100 नारियल दान में प्राप्त हो चुका है। कलश यात्रा के साथ-साथ घोड़े पर मातृशक्ति को विराजमान कर शंखनाद के साथ दिव्य उद्घोष की व्यवस्था की जा रही है। कलश यात्रा के बीच -बीच में छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्कृतियों की झांकी के रूप में आदिवासी- नृत्य, राउत -नाचा,सुआ- नृत्य,पंथी- नृत्य,अष्ट- प्रहरी-नृत्य, सहित व्यसन मुक्ति अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण की झांकी प्रदर्शित की जाएगी।
There is no ads to display, Please add some


