मौके पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया।
गैर जमानती प्रकरण धारा-34.(2) ,59.क,34(1)(क),आब. अधिनियम
बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद कुमार नेताम तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 31/12/2024 दिवस मे आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा मुखबिर से मिली अवैध मदिरा परिवहन की सूचना के आधार पर साकिन नांदघाट से मालदा मार्ग में थाना क्षेत्र नांदघाट अस्थाई नाका लगाया गया ,नाका में संदिग्धता के आधार पर वाहनों की तलाशी तथा जांच की गई, जांच तलाशी के दौरान आरोपी शिवम मनोत्तर के कब्जे की तथा वाहन की तलाशी मौके पर लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 160 नग दे.म.मसाला तथा 80 नाग पाव अंग्रेजी मदिरा गोवा स्पेशल ,कुल मात्रा 43.220 लीटर देशी मदिरा मसाला तथा गोवा स्पेशल अंग्रेजी मदिरा शराब बरामद हुई मौके पर ही बरामद मदिरा को सील बंद कर कब्जा आबकारी तथा एक दोपहिया वाहन जब्त कर मौके पर आरोपि के विरुद्ध विधिवत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा, आरक्षक महेंद्र नाग तथा वाहन चालक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नवागढ़ के दूरभाष नं. 7821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।
देशी मदिरा मसाला शराब तथा गोवा स्पेशल अंग्रेजी जब्त
1. कायम प्रकरण -01 (34.2 ,59.क.34(क)गैर जमानती प्रकरण )
2.जप्त मदिरा- कुल 43.220 बल्क लीटर दे.म मसाला तथा goa स्पेशल अंग्रेजी शराब
3.गैर जमानती प्रकरण
धारा-34(2)59(क)34(1)(क) -01
आरोपी संख्या -01
आरोपी – शिवम महोत्तर
पिता दिलीप ,उम्र 20 साल, साकिन कुरा, ,थाना नांदघाट
जप्त मदिरा- 43.220 बल्कलीटर दे.म.मसाला तथा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब
जप्त वाहन एक दोपहिया बाइक
बाजार मूल्य- 28000 रुपए की मदिरा और 75000 रुपए की दो पहिया वाहन /-
There is no ads to display, Please add some



