उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पालक शिक्षक एवं विद्यार्थियों का हुआ सम्मलेन


दर्रीपारा (गंगा प्रकाश)। विद्यालय में बच्चों की सहभागिता को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए शासन द्वारा निर्देशित विद्यालय में 4 जनवरी शनिवार को पालक शिक्षक एवं विद्यार्थियों का सम्मेलन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य था विद्यालय से पालकों को जोड़ना एवं विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराना, जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जा सके। पालक शिक्षक सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना, वंदना के साथ हुआ जिसमें शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, पालक गण, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, विद्यालय से पालकों को जोड़ने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया, विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों के साथ जब उनके पालक जुड़ते हैं, तो इससे विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ता है, सम्मेलन में पालकों को विद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई जैसे वर्तमान में अपार आईडी बनाने का उद्देश्य एवं कारण बताया गया, जाति, निवास आय, जन्म प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी गई, छमाही परीक्षा परिणाम, आंकलन की जानकारी, मेधावी छात्रों का सम्मान, बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति एवं 100% परिणाम कैसे लाई जाए, विषय पर चर्चा किया गया, शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों पालकों को पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, उपस्थित सभी पालकों से आह्वान किया गया कि विद्यार्थियों के हित के लिए परीक्षा से पहले बच्चों का ध्यान विशेष रूप से रखी जाए ताकि अध्ययन अध्यापन के समय आने वाली दिक्कतों का समाधान कर सके।
इस अवसर पर प्राचार्य डीके ठाकुर ने कहा कि, हम आपसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। शिक्षक विद्यार्थी एवं पालक तीनों मिलकर ही एक स्वस्थ विद्यालय का निर्माण करते हैं, विद्यालय ईट एवं पत्थरों से बना हुआ स्मारक नहीं है, अपितु यह मनुष्य के समस्त जीवन चरित्र का निर्माण करने वाली महत्वपूर्ण संस्था है ।
इस अवसर पर जुम्मन सिन्हा अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति, डी के ठाकुर प्राचार्य, वरिष्ठ सदस्य एवं शिक्षाविद जयराम साहू, पन्नू नेताम, ऋषभ साहू, रमेश नेताम, मोहन यादव, खिलौजी राम, प्रीतम बघेल, छात्रावास अधीक्षक आर एस पैकरा,एम के मिंज, एम के ठाकुर, सविता कुर्रे, पूर्णिमा वर्मा, मेघा जायसवाल, ओ पी ध्रुव, शिक्षकगण, पालकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।