स्वामी विवेकानंद जयंती पर छुरा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन
छुरा(गंगा प्रकाश)। शासकीय कॉलेज छुरा तथा शासकीय कॉलेज गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में जिला स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव आयोजन किया गया जिसमें जिले से आए 150 रासेयो स्वयंसेवक युवा उत्सव में शामिल हुए।युवा उत्सव में मुख्य अतिथि डॉ आर के तलवरे प्राचार्य शासकीय कॉलेज गरियाबंद ,अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं रासेयो कार्यकम अधिकारी डॉ विनित कुमार साहू तथा विशिष्ट अतिथि डॉ टी एस सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गोहरापदर, डॉ समीक्षा चंद्राकर रासेयो जिला संगठक गरियाबंद, मुख्य वक्ता सी एल पटेल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखंड छुरा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा पौधारोपण तथा मां सरस्वती, प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन,विवेकवाणी एवं लक्ष्य गीत से हुआ।अतिथि स्वागत पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर हुआ। डॉ तलवरे ने कहा शैक्षणिक विकास पुस्तकीय ज्ञान से होता है पर राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है। डॉ सोनवानी ने कहा विवेकानंद जी के विचारों को अगर जीवन में अपनाने की बात कही। डॉ चंद्राकर ने कहा विवेकानंद के विचार नर सेवा ही नारायण सेवा है व स्वामी के शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन के बारे में बताया। मुख्य वक्ता सी एल साहू द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन प्रसंग को लेकर शिक्षाप्रद सत्र लिया गया साथ में युवाओं को मानव सेवा करने लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति की पहचान पहनावे से नहीं बल्कि अच्छे चरित्र से होता है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता विषय पर महाविद्यालयीन नारा लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।तथा रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यकम के दौरान सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। अंत में युवा संवाद हुआ जिसमें रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर, साहसिक शिविर, गणतंत्र दिवस परेड, एनएसएस बी, सी प्रमाण पत्र, राज्य स्तर बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड से संबंधित चर्चा किया तथा प्रश्नोत्तरी भी हुआ।उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डी पी सिंह, डॉ सीपी सिकरवार,प्रदीप सेन शिक्षक, अशोक कुमार ध्रुव, कृष्ण कुमार सिन्हा,अताउल्ला खान,बीरेंद्र नाग,मदनलाल सोनी,समाजसेवी शीतल ध्रुव,पुनीत राम ठाकुर, हीरालाल साहू शिक्षक वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल कुमार यादव, दिलीप जांगड़े, योगेंद्र वर्मा, लोकेश यादव,चितेश्वर साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यकम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयंसेवक संतोष सोरी, निखिल साहू, इंद्राणी साहू, चांदनी ठाकुर,देवकी,कल्याणी,नितेश्वर साहू, चांदनी मरकाम, गौरव ध्रुव, ओंकार निषाद,नीलकमल,पुरुषोत्तम, ओम आर्यन,भोजराज,खिलेश, हाफिज अली, करण, लकेश्वर,मितेश, झालेंद्र समेत समस्त स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।