नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन 30 जनवरी को
व्यसन मुक्ति के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। प्रतिवर्ष गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में जनसामान्य से संकल्प एवं शपथ-पत्र में हस्ताक्षर कराकर व्यसन मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर संबंधित विभागों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन भारत माता वाहिनी एवं समुदाय के सहयोग से वृहद रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशापान से होने वाले दुष्परिणामों पर केन्द्रित व्याख्यान, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियोगिताएँ तथा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्यों का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, नशापान के दुष्परिणामों आदि संबंधी प्रश्नोत्तरी, नशापान नही करने संबंधी संकल्प एवं शपथ-पत्र में हस्ताक्षर कराना, नशामुक्ति हेतु योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some


