जिला पंचायत चुनाव ने गरियाबंद में बढ़ाई सरगर्मी ,बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार का दावा: ‘हम जीतेंगे प्रचंड बहुमत से!
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की धूम तेज हो गई है, और अब जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनावों के साथ राजनीति का तापमान और बढ़ गया है। गरियाबंद जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीजेपी के समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया।
चंद्रकार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत, बीजेपी के उम्मीदवार हर नगर और गांव में जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, “जनता ने पहले ही बीजेपी के नाम पर मुहर लगा दी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजनाओं पर विश्वास जताया है। इस बार भी हम प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतकर आएंगे।”
बीजेपी की इस घोषणा ने चुनावी मैदान में एक नई ऊर्जा का संचार किया है, और अब देखना यह है कि बीजेपी के समर्पित उम्मीदवार कितनी सफलता हासिल करते हैं।
There is no ads to display, Please add some


