विधायक रोहित साहू ने पूरे 15 वार्डों में घूम-.घूमकर ली नुक्कड़ सभा किया रोड शो भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

विधायक रोहित साहू ने पूरे 15 वार्डों में घूम-.घूमकर ली नुक्कड़ सभा किया रोड शो भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आज शनिवार 8 फरवरी को भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने फिंगेश्वर नगर पंचायत में सभी 15 वार्डों में विशाल जनसंपर्क रोड शो सदृश्य 6दृ7 स्थान में नुक्कड़ सभा की।इन नेताओं ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को भाजपा मय बना दिया। नगर में इस चुनाव की सबसे बड़ी एवं प्रभावी प्रदर्शन नुक्कड़ सभा वाला यह रोड शो मतदाताओं को काफी प्रभावित किया है। नगर सहित अंचल के वरिष्ठ भाजपाइयों की रैली में अध्यक्ष उम्मीदवार उत्तम राजवंशी सहित सभी 15 पार्षद उम्मीदवारों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम चल रहा था।इस अवसर पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू नगर पंचायत चुनाव अधिकारी भागीरथी मांझी ने कहा कि फिंगेश्वर के मतदाता भाजपा का कमल खिलावे विकास की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।पिछले कांग्रेस के राज्य सरकार में विकास मानो ठप्प पड़ गया था।सरकार का अधिकांश समय कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में उड़ा दिया।पूरे छत्तीसगढ़ में विकास को ठप करने का काम कांग्रेस ने किया नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा कि वह घर-घर मतदाताओं से जाकर मिले मतदाताओं को भरोसा दिलवाएं की केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार में हमें नगर पंचायत के रूप में तीसरी इंजन लगाकर इतनी तेज गति से विकास होगा कि हम सभी की परिकल्पना धरातल में दिखेगी।आज की रैली नुक्कड़ सभा लक्ष्मी चौक वार्ड 10, 11, 12 नया बस स्टैंड वार्ड 6,7,9 लालपुर संजय नगर वार्ड 7,8 फुलवारी गांधी चौक वार्ड क्रमांक 3, 4, 5,13, 14 गणेशपुर बजरंग चौक वार्ड 15 एवं दर्रीपार वार्ड 1,2 में भाजपा नेताओं ने मतदाताओं से कहा कि आज महतारी वंदन में विधानसभा चुनाव में किए गए वादों के अनुकूल महिलाओं के खाते में लगातार 12 माह में 1000 की सम्मान राशि दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास में भारत सरकार की केंद्रीय भाजपा सरकार ने फिर से छत्तीसगढ़ के लिए आवास स्वीकृत किए हैं ।यहां भी अभी बहुत आवासहीन गरीब नागरिक हैं।जिन्हें प्रधानमंत्री आवास मिलना है भाजपा नेताओं ने आज आए दिल्ली विधानसभा के परिणाम के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जादू दिल्ली में ऐसा चला कि पूरा विपक्ष वहां बुरी तरह पराजय झेल रहा है। यह सब भाजपा जैसा कहती है वैसा करती है का परिणाम है। आज की रैली में भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय के सुशासन की चर्चा करते हुए कहा कि धान खरीदी बंद होने के 1 सप्ताह के अंदर आज 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ सरकार ने धान बिक्री के अंतर की राशि 800 प्रति क्विंटल के भाव से 1200 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते में जमा कर दिया है। इसे कहते हैं जो कहना वह करना। भाजपा के नगर अध्यक्ष उम्मीदवार उत्तम राजवंशी ने भी आज की रैली की अनेक सभा में कहा कि हमने भी आज 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी कर नगर विकास की बातें की है।उसे भी विष्णु देव के सुशासन में पूरा करने हम वचनबद्ध हैं।आज की रैली से नगर में चुनाव की बातें करना आम चर्चा में आ गया है। अब गेंद जनता के पाले में है।कल शाम 5  बजे से प्रचार बंद हो जाएगा और कार्यकर्ता तथा उम्मीदवार घर-घर जाकर संपर्क कर अपना अभियान जनसंपर्क में केंद्रित करेंगे ।आज की रैली में विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत चुनाव प्रभारी भागीरथी मांझी ,भाजपा जिला चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी ,वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित, रामू राम साहू ,अशोक राजपूत, शिवनंदन श्रीवास ,पूनम यादव, दिलीप निषाद ,अशोक साहू ,किरणेश सोनी, राजू साहू ,मनीष हरित, संतोषी श्रीवास्तव ,सीमा ठाकुर, लक्ष्मी श्रीवास्तव, भुनेश्वरी साहू सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी नगर अध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम राजवंशी आदि शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *