जिले में नगरीय निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कलेक्टर ने मतदान दलों को मंगल भवन परिसर से किया रवाना

जिले में नगरीय निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण

कलेक्टर ने मतदान दलों को मंगल भवन परिसर से किया रवाना

 

सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने की दी शुभकामनाएं

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 11 फरवरी को जिले के 6 नगरीय निकायों के कुल 90 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें 41 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने गरियाबंद के मंगल भवन परिसर में गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। कलेक्टर ने मतदान दलों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही लोकतंत्र के इस पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। इससे पहले मंगल भवन परिसर में कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *