नगरीय निकाय निर्वाचन में स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य

नगरीय निकाय निर्वाचन में स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य

छुरा(गंगा प्रकाश)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ गरियाबंद के पदेन संरक्षक, कलेक्टर दीपक अग्रवाल तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के पदेन आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत के निर्देशन पर आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा के स्काउट, गाइड ने नगरीय निकाय निर्वाचन में सेवा कार्य किया। प्रधानपाठक एन.आर. ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक एम.आर. देवांगन के मार्गदर्शन एवं स्काउट मास्टर अर्जुन धनंजय सिन्हा के कुशल नेतृत्व में स्काउट गाइड ने सात मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र के रूप में योगदान दिया। युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में जोड़ने का कार्य स्काउटिंग करता है। स्काउट गाइड सदैव मानव सेवा, देश सेवा के लिए समर्पित भाव से तत्पर एवं सक्रिय रहते हैं। सुभाष चंद्र बोस दल के स्काउट, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई दल के गाइड ने दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं सभी आम मतदाताओं का यथोचित सहयोग दिया। स्काउटिंग के आदर्श वाक्य सेवा के लिए तैयार रहना को जीवंत करते हुए आदर्श विद्यालय छुरा के स्काउट गाइड सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सेवा, सहयोग, भलाई के कार्यों में सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हैं। स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम नागरिकों को शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया था। इसका उत्तम प्रतिसाद भी देखने को मिला। नगर के सभी मतदाताओं ने स्काउट गाइड के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा किए। रिटर्निंग ऑफिसर रामसिंग सोरी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तारेंद्र कुमार ठाकुर, लाल सिंह मरकाम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त के. एल. मतावले, थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम, प्राचार्य एन.सी. साहू, के.के. साहू, समन्वयक शंकर लाल यदु ने अनुशासन के साथ राष्ट्र सेवा में लगे सभी स्काउट गाइड को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के शिक्षाविद स्काउट मास्टर के.आर. सिन्हा, सी.आर. सिन्हा, बी.एल. तारक, एस.आर. निषाद, अध्यक्ष संतराम साहू, शिक्षक उमेश कुमार ढीढी, चंद्रभूषण निषाद, सुशील कुमार पांडे, तरुण कुमार साहू, शीतल चंद्राकर, करुणा वर्मा ने भी स्काउट गाइड के नेक कार्य की प्रशंसा किए। स्काउट खुमेश, अजय, बिसनाथ, मनोज, देवराज, चरण, लुसेन, हिमांशु, जागेश्वर, निखिल, मुकेश, उमेश्वर, ओमकार, नूतन, कोमल, दुर्गेश, धनराज, चुमेश ने सहयोग दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *