कुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 2 फीट की हाइट वाले ललित, शादी के लिए खूबसूरत युवती की तलाश जारी
गरियाबंद/राजिम (गंगा प्रकाश)। राजिम कुंभ कल्प मेला के स्थानीय मंच पर गरियाबंद जिले के कोसमबुड़ा गांव से कार्यक्रम देने पहुंचे हास्य कलाकार ललित कुमार ध्रुव अपनी कम हाइट के कारण पूरे मेले में आकर्षण का केन्द्र बने। 27 वर्षीय ललित ध्रुव 10वीं पास है। वे पांचवी कक्षा से गांव में लोकमंच से जुड़कर लोगों को नाच गाकर और अपनी भावभंगिमाओं से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहे है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह अभी तक अविवाहित है। उन्हें अपनी शादी के लिए एक खुबसूरत लड़की की तलाश है, लेकिन हाइट कम होने के कारण उन्हें शादी योग्य लड़की नहीं मिल रही है। उन्होंने अपने बौनेपन को लेकर कहा की उन्हे इससे कोई एतराज नहीं, पहले लोग चिढाते थे, तब जरूर बुरा लगता था, लेकिन अब नहीं लगता। सारे लोग अब मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए और मुझे बहुत प्यार करते है।
There is no ads to display, Please add some


