ग्राम रोबा की आरती की सड़क दुर्घटना में मौत

ग्राम रोबा की आरती की सड़क दुर्घटना में मौत

 

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आज एक अप्रत्याशित दुर्घटना में 30 वर्षीय युवती की आकस्मिक मौत हो गई। फिंगेश्वर में पायल मोबाइल के संचालक अनिल कुमार साहू अपनी धर्मपत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम भसेरा की ओर से अपने गृह ग्राम रोबा आ रहे थे कि गांव में प्रवेश करते समय नहरपार मे ग्राम के कुछ परिचित वरिष्ठ ग्रामीण बैठे थे। इस पर मोटरसाइकिल में पीछे बैठी श्रीमती आरती साहू ने एक हाथ से अपना सिर ढकने का प्रयास किया,उसके दूसरे हाथ में सूटकेस था कि अचानक बैलेंस डगमगा गया और आरती सर के बल जमीन में पीछे की ओर गिरी। ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर उनके घर जो बमुश्किल 100 मीटर दूर था ले जाने लगे कि उनके प्राण पखेरू उड़ गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से किसी को कुछ समझ नहीं आया। गांव में यह खबर बिजली की तरह पहुंची तो सभी स्तब्ध रह गए। मृतका की दो छोटी-छोटी पुत्रिया हैं। आनन-फानन में पुलिस को सूचना भेजी गई । तत्काल फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का विवरण लेकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा गया । इस अप्रत्याशित घटना से सभी स्तब्ध रह गए । पायल मोबाइल के संचालक फणीकेश्वर व्यापारी संघ के सहसचिव हैं । उनकी पत्नी के आकस्मिक निधन पर आज व्यापारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *