मधुबाला रात्रे ने आज अपने क्षेत्र में छाता चुनाव चिन्ह का जमकर किया प्रदर्शन, प्रचार में रही सबसे आगे
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए बस आज 21 फरवरी आखिरी दिन है। यही कारण है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झौंक दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा लोकसभा चुनाव में ज्यादा हो हल्ला है। पूरा गांव बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट, फ्लैक्स एवं तोरण से पाट दिया गया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 01 में जिला पंचायत की सभापति मधुबाला रात्रे दूसरी बार चुनाव लड़ते हुए मेहनत एवं प्रचार में सभी 26 ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। प्रचार के आखरी दौर में मधुबाला जनसंपर्क में जोर देते हुए गांवों में एक एक मतदाताओं के घर घर पहुंचकर उन्हें अपने छाप छाता छाप में वोट देने प्रोत्साहित कर रही है। महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देकर मधुबाला उनसे बतिया रही है कि पिछले 5 सालों में उन्होंने गांव के लिए क्या किया है और आगे वह क्या करने वाली है। ग्रामीणों से मुलाकात में उन्हें ग्रामीण अपनी समस्या और विकास कार्यो के बारे में बता रहे है। उन्हें महिलाएं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे प्रचार के अंतिम दौर में उनका सारा फोकस महिलाओं की ओर है। वे मतदाताओं को बता रही है कि उन्हें एक साथ 4 मत डालना है। जिला पंचायत के लिए उन्हें गुलाबी रंग का मतपत्र मिलेगा। आपको गुलाबी मतपत्र के छाता छाप के सामने मुहर लगाना है। मतदाता उनकी बात को समझ रहे है। मधुबाला को पिछले जिला पंचायत में सभापति होने का लाभ भी मिल रहा है। हर गांव में उनको जानने पहचानने वाले मिल जाने से चुनाव प्रचार में काफी सहयोग मिल जाता है। प्रचार के दूसरे दौर में मधुबाला की प्रचार सबसे आगे चल रहा है। यही कारण है कि मधुबाला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त बताई जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


