5, 10, 20, 50 के नोटों की किल्लत से लोग परेशान

5, 10, 20, 50 के नोटों की किल्लत से लोग परेशान

 

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। बैंकों द्वारा उपभोक्तओं को मात्र 500 नोट का ही भुगतान किया जा रहा है। इससे बाजार में 50, 20, 10 एवं 5 के नोटों की काफी ज्यादा किल्लत हो गई है। ग्रामीणों को लेनदेन में बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही है। प्रशासन का इस समस्या पर तत्काल ध्यान आपेक्षित है। काफी लंबे समय से फिंगेश्वर क्षेत्र में 5, 10, 20, 50 के नोटों की भारी कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है। लेनदेन करने में लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। चिल्हर नोटों की कमी से लोग बेहद परेशान है बेवजह लोगों को अन्य सामान खरीदना पड़ता है। बसों पर भी टिकट लेने के दौरान चिल्हर नोट की समस्या सामने आती है इससे यात्रियों को 5 या 10 रूपए छोड़ना पड़ जाता है। रोजाना के लेनदेन में 5, 10 और 20 के नोट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। बाजार में इन नोटों की कमी की वजह से लोगों का जबरिया दूसरा सामान खरीदना पड़ता है या चाकलेट आदि खरीदनी पड़ती है लोगों ने मांग की है कि 5, 10 और 20 एवं 50 के नोट अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया जाए यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि इन दिनों पांच के सिक्के का भी आभाव है। चिल्हर नोटों की आवश्यकता सबसे ज्यादा छोटे दुकानदार होटल पान ठेलो सब्जी व्यवसाय करने वाले लोगों को पड़ती है छोटे नोटों के अभाव में दुकानदार काफी परेशान है और ग्राहक भी। इस समस्या पर चर्चा करने पर बसंत गुप्ता किराना व्यापारी ने कहा कि छोटे नोटों की कमी से लेनदेन में काफी दिक्कत हो रही है। बैंकों को चाहिए कि 5, 10 और 20, 50 के नोट बाजार में उपलब्ध कराए। मुकेश मनीश यदु किराया व्यापारी ने कहा कि 5, 10 और 20, 50 के नोटों की भारी कमी है जिससे लेनदेन में बहुत ज्यादा असुविधा हो रही है। बैंकों को ध्यान देकर 5, 10, 20, 50 के नोट उपलब्ध कराना चाहिए। राज राजेश्वरी स्टेशनरी के दीपक साहू ने कहा कि 5, 10, 20, 50 के नोटों की भारी दिक्कत है। बैंकों को नोट उपलब्ध कराना चाहिए ताकि लेन देन आसानी से हो सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *