महाशिवरात्रि पर शिवभक्ति में लीन हुए नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदगण, जलाभिषेक कर मांगी नगर की खुशहाली
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष रिखी राम यादव सहित पार्षदों ने भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर नगर की समृद्धि और जनता के कल्याण की प्रार्थना की। सुबह सबसे पहले भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों ने महाप्रसाद भंडारे में पहुंचकर सेवा कार्यों में अपना योगदान दिया।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
अध्यक्ष रिखी राम यादव ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पार्किंग से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया, ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि शिव की महिमा अपरंपार है। खासकर सावन सोमवार और महाशिवरात्रि के समय यह स्थान गहरी भक्ति और आस्था का केंद्र बन जाता है।

निशुल्क भंडारे के लिए रोहरा परिवार को धन्यवाद
इस अवसर पर रिखी राम यादव ने रोहरा परिवार का विशेष धन्यवाद किया, जो पिछले 25 वर्षों से निःशुल्क भंडारे का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा भाव ही सच्ची शिवभक्ति है, और रोहरा परिवार से समाज को प्रेरणा मिलती है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा, “भोले बाबा सबकी सुनते हैं और भूतेश्वर नाथ में मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि श्रद्धालु दूर-दूर से यहां अपनी मुरादें लेकर आते हैं।”
शहर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। हर तरफ हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।इस अवसर पर ये रहे उपस्थित पार्षद सुरेंद्र सोन टेके पार्षद खेम सिंह बघेल पार्षद सूरज सिन्हा विश्व हिंदू परिषद जिला अश्यक्ष प्रकाश निर्मलकर नमन सेन आदि।
There is no ads to display, Please add some


