ग्राम चैतरा में आयोजित रामचरित मानस महायज्ञ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया भाग

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि इन दिनों सार्वजनिक एवं धार्मिक आयोजनों में काफी चांव से भाग ले रहे है। इससे ग्राम्यांचल में ग्रामीण अपने प्रतिनिधियों का स्वागत भी काफी बढ़ चढ़ कर रहे है। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम चैतरा में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में संत गोवर्धन शरण व्यास की उपस्थिति में काफी उत्साह उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य क्र. 02 नंदिनी ओंकार साहू विशेश रूप से शामिल हुए। उन्होंने मानस महायज्ञ में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अंचल के क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीणों के मध्यम आपसी भाईचारा एवं सौहाद्र बढ़ता है। इस क्षेत्र में धार्मिक आयोजन संत जी के निर्देशन में पूरे साल चलते ही रहते है। इस अवसर पर उन्होंने अंचल के सबसे ज्यादा ग्रामीणों से जुड़े संत श्री भुनेश्वरी शरण व्यास का स्मरण करते हुए नमन किया। ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच गणेशिया रवि साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि खेमराज सिन्हा, रामाधार साहू, गोवर्धन साहू, भीखम साहू, ओमप्रकाश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीणजन, महिलाएं आदि उपस्थित थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।