साय सरकार के दुसरे बजट में पिछले वादों को भुला दिया गया है-राजेंद्र सूर्यवंशी
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नव नियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी ने कहा है कि आज प्रस्तुत साय सरकार के दुसरे बजट में पिछले वादों को भुला दिया गया है, न 1 लाख नई सरकारी नौकरी का जिक्र, न अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का कोई रोड़मैप, न 500 में सिलेंडर याद रहा न, बेरोजगारी भत्ता और न ही छात्रों को बस का फ्री पास। वित्तमंत्री ओपी चौधरी केवल तुकबंदी करते रहे, मोदी की पुरानी अधूरी गारंटीयों पर मौन रहकर केवल झूठा यशोगान करते रहे, दूसरी सरकारों के कार्यों और योजनाओं का श्रेय खुद ही ले लिए।नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी ने कहा है कि यह सरकार पूर्व में संचालित उद्योगों को भी संचालित करने में नाकाम रही है अब नए उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर बढ़ाने का झूठा दावा कर रही है। हकीकत यह है कि पिछले 15 महीना के भीतर 300 से अधिक राइस मिल बंद हुए हैं, 450 से ज्यादा स्पंज आयरन और रोलिंग मिल की फैक्ट्रियां बंद हुई है, भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते ही 2-2 सरकारी शक्कर कारखाने प्रदेश में बंद हो गए, यह सरकार नौकरी देने नहीं बल्कि रोजगार छीनने वाली सरकार है।
There is no ads to display, Please add some


