जितेन्द्र लहरे
मस्तुरी(गंगा प्रकाश) – ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोहरौदा में ज्योति पंचायत फेडरेशन कोहरौदा के आर. डी. एस.डब्ल्यू.एस सेवा सदन टाटीबंध रायपुर के तत्वधान व मार्गदर्शन से पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय दामोदर कांत जी सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण के संबंध में प्रकाश डाला एवं समाज कल्याण संस्था के कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि यह संस्था हमारे क्षेत्र के लिए मानव उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय दामोदर कांत सहकारिता सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी अजय शर्मा दाताराम बंजारे डीजे धीरज बिहारी रात्रि आर डी एस रायपुर के समन्वयक ओमप्रकाश सोनवानी टीचर उषा विमल सी एफ शिवकुमार लहरें राम गणेश कुर्रे फेडरेशन के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य गण व बच्चे तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

There is no ads to display, Please add some




