जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा में रुचि ध्रुव तृतीय


छुरा (गंगा प्रकाश)। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी संकुल केन्द्र -छुरा ब विकासखंड -छुरा जिला -गरियाबंद से कक्षा -8वीं की छात्रा रुचि ध्रुव ने जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा 2025में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय व जिला का का नाम रोशन किया साथ ही राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा के चयनित हुई जिसकी अगामी परीक्षा 20 अप्रैल को रायपुर में आयोजित होगी जहां पर उन्हें जिला स्तरीय पर स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कृत किया जायेगा। इस उपलब्धि हेतू इन्होंने बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं संप्रेषित किये शाला परिवार कि ओर से संस्था प्रमुख सुखेश्वर राम पंकज, शांतिप्रभा मिंज, रुपसिंह ध्रुव,शिवशंकर यादव , गोवर्धन यादव , धनेश्वरी मार्कण्डेय,दीपक तिवारी,ग्राम पंचायत सरपंच गोमती ध्रुव, जिला श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष एवं उपसरपंच रूपनाथ बंजारे ,समाज सेवक शीतल ध्रुव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण, जिला शिक्षा अधिकारी ए के सरास्वत ,डी एम सी के एस नायक ,ए पी सी विल्सन पी थामस , जिला नोडल ज्ञानेंद्र शर्मा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले,बी आर सी हरीश देवांगन संकुल समन्वयक खोलबाहरा निषाद , संकुल प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू संकुल के समस्त शिक्षकगण ने अगामी राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किये। नवाचारी , कबाड़ से जुगाड़ एवं शिक्षक गौरव से अलंकृत शिक्षक सुदामा प्रसाद लोधी मार्गदर्शक एवं प्रभारी की भूमिका में रहें।