उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है लगातार धान का उठाव

गरियाबंद(गंगा प्रकाश)।जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में लगातार धान उठाव का कार्य चल रहा है जिसके कारण बारूला, फिंगेश्वर, चरौदा में शेष धान की मात्रा 0.00, है व बेलर में 544 क्विंटल है। इसके अतिरिक्त शेष 06 सेंटर में 24 हजार 616 क्विंटल का उठाव किया जा चुका है। शेष धान का उठाव इस सप्ताह में कर लिया जायेगा। इसी प्रकार फिंगेश्वर ब्रॉच के उपार्जन केन्द्रों में समितियों के लोडिंग क्षमता के अनुसार 4-5 ट्रकें प्रति दिवस लग रही है। उपार्जन केन्द्रो में धान के रख-रखाव एवं भंडारण व्यवस्था समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों को 23 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि दिया जा चुका है। शासन द्वारा 12 मार्च को समिति कमीशन की राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर को स्थानांतरित किया जा चुका है।