ग्राम सरकडा कुं संध्या साहु नवोदय विद्यालय प्राप्त कर गांव की नाम रोशन किया, सरपंच और ग्राम वासी ने दी आर्शीवाद

छुरा (गंगा प्रकाश)। प्राथमिक शाला सरकडा से नवोदय विद्यालय में प्रवेश पात्रता परीक्षा में कुं संध्या साहु ने पास कर गांव व स्कूल का नाम रोशन करने पर ग्राम पंचायत सरकडा के सरपंच श्रीमति कीर्तिलता दीवान ने सम्मान कर उन्हें बधाई दी। उनके पिता लेखराम साहू एवम माता श्रीमति जानकी साहू को भी बच्चो के प्रति सजग रहकर तैयारी कराई इस लिए उन्हे भी शुभकामनाएं दी। स्कूल में सम्मान समारोह में स्कूल के प्रधान पाठक श्री भुनेश्वर साहू , शिक्षक गण में उदय बांधकर, टिकेश्वर महिलांगे, श्रीमति नीता यादव, श्रीमति कुसुम सिंह, श्रीमति सोनल चौहान उपस्थित रहे। सभी स्कूल के शिक्षक गण को सरपंच ने बधाई देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसी ही आगे निरंतर रूप से शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देते रहे युक्त समारोह में विशेष रूप से अधिवक्ता श्री डी आर निषाद उपस्थित थे जिन्होंने बच्ची, माता पिता एवम शिक्षक गण को बधाई सुभकमनाए देकर हौषला अफजाही किया तथा हमेशा स्कूल के प्रति विशेष ध्यान रखने के लिए जोर दिया। युक्त समारोह में स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित रहे।