तुलसी नगर मजरकट्टा: श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, पं. रामकुमार शर्मा ने शुकदेव कथा व हिरण्याक्ष वध प्रसंग सुनाया
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आज तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस का शुभारंभ भव्य धार्मिक माहौल में हुआ। कथा वाचक पं. रामकुमार शर्मा जी ने शुकदेव प्रसंग के साथ कथा आरंभ करते हुए हिरण्याक्ष वध की मार्मिक व प्रेरणादायक कथा श्रवण कराई।
कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने आध्यात्मिक वातावरण का भरपूर लाभ उठाया। कथा स्थल को सुंदर रूप से सजाया गया था और पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छाया रहा।
विशेष रूप से बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जनक राम ध्रुव , अमित मिरी कृष्णा शर्मा इत्यादि ने कथा का रसा स्वादन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने तिवारी परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कथा का आयोजन आगामी सात दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों की चर्चा की जाएगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
There is no ads to display, Please add some


