गरियाबंद पुलिस: एक दिवसीय NDPS एक्ट की विवेचना कार्याशाला का किया आयोजन!
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल राखेचा के दिशा-निर्देशा एवं मार्गदर्शन से समस्त थानों में एनडीपीएस एक्ट की बेहतर विवेचना हेतु जिले के लोक अभियोजक अधिकारी रामगोपाल दूबे की उपस्थिति में समस्त थानों से आये विवेचकों का एनडीपीएस एक्ट एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
लोक अभियोजक अधिकारी रामगोपाल दूबे के द्वारा समस्त विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में घटना स्थल में की जाने वाली कार्यवाही जप्ती, गिरफ्तारी, गवाहों के कथन एवं प्रकरण में फोटो व वीडियोग्राफी करने के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विवेचकों के द्वारा विवेचना के दौरान आने वाली समस्या या चुक होने के संबंध में प्रश्न पुछे गये। जिसका तत्कालिन समाधान किया।
There is no ads to display, Please add some


