सांसद से मुलाकात कर मिनी स्टेडियम मांग का ध्यानाकर्षण किया
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा मण्डल के बूथ क्रमांक 138 के बूथ अध्यक्ष एवं उप सरपंच हरदी रुपनाथ बंजारे के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने महासमुंद सांसद श्री मति रूपकुमारी चौधरी से उनके गृह निवास में जाकर मुलाकात की वही कार्यकर्ताओं ने मुख्य रुप से ग्राम हरदी के लिए मिनी स्टेडियम का मांग की । ग्राम हरदी में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय और क्षेत्रीय सांसद सम्मिलित हुए थे। जिसमें आयोजक समिति ने मिनी स्टेडियम का मांग रखा था। उसी मांग को ध्यानाकर्षण के लिए सांसद के पास रखें । आयोजक एवं वरिष्ठ गण तथा जनप्रतिनिधियों ने विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए मिनी स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। इस विषय को समझते हुए सांसद ने स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लखन तिवारी, मंथीर ध्रुव,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच हरदी शीतल ध्रुव,चमन यादव आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष मुख्य रूप से मांग रख कर मुलाकात किया।
There is no ads to display, Please add some


