छत्तीसगढ़ : स्वामी आत्मानंद स्कूल गरियाबंद का परीक्षा परिणाम 95% के पार, टॉपर्स को किया गया सम्मानित

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए 95% से अधिक सफलता दर के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के परिणाम विद्यालय में पालकों, विद्यार्थियों और समिति सदस्यों की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से घोषित किए गए।

शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी:
- ओजस्वी साहू (कक्षा 1-4) – 99.71%
- प्राजंलि यादव (कक्षा 6) – 98.07%
- निशा साहू (कक्षा 8) – 96%
- भावेश साहू (कक्षा 9) – 98.3%
- दीपाली यादव (कक्षा 11) – 97.2%
विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष केसर निर्मलकर ने आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
नई पहलें और आयोजन:
- स्पोकन इंग्लिश कक्षाएं 1 मई से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शुरू होंगी, जिनमें अन्य विद्यालयों के छात्र भी भाग ले सकेंगे।
- पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन और QR कोड सहित पौधों की पहचान गतिविधि को भी सराहा गया।
प्रवेश प्रक्रिया:
कक्षा 1 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 मई 2025
लॉटरी प्रक्रिया संभावित रूप से 06 से 10 मई के मध्य संपन्न होगी।
विद्यालय प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध सहित सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शिक्षा, अनुशासन और नवाचार के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ।