CGNEWS: घोषणा गूंजती रही, अमल आज तक नहीं — 12 वर्षों से छुरा नगर के रहवासी इंतजार में
छुरा/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। वर्ष 2012 में नगर सुराज अभियान के दौरान गरियाबंद जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री पून्नूराम मोहिले और सांसद चन्दूलाल साहू ने छुरा नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 के ऊपर से गुजर रही 11 केव्ही विद्युत लाइन को हटाने हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की थी। सभा में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जनता ने इस घोषणा का स्वागत किया, लेकिन 12 वर्षों बाद भी वह घोषणा सिर्फ कागजों में सिमटी रह गई है।
मंत्री बोले, विभाग मौन — जनता परेशान
जहाँ एक ओर मंत्री ने तत्काल स्वीकृति की घोषणा की थी, वहीं विद्युत विभाग गरियाबंद ने अब तक मोहल्लेवासियों को 24 बार डिमांड नोट भेजा है, जिसमें कहा गया है कि जब तक नागरिक विभाग को भुगतान नहीं करेंगे, काम शुरू नहीं होगा। यानी जो कार्य एक सरकारी योजना के तहत होना था, वह अब नागरिकों के सिर मढ़ दिया गया है।
हर स्मरण पत्र के जवाब में नोटिस
मोहल्लेवासियों ने कई बार मुख्यमंत्री, कलेक्टर और बिजली विभाग को स्मरण पत्र भेजे, लेकिन हर बार जवाब में नया डिमांड नोट थमा दिया जाता है। इस बीच बिजली विभाग, नगर पंचायत और जिला प्रशासन के बीच केवल कछुआ गति से फाइलें चलती रहीं।
आखिर कौन देगा जवाब?
अब जबकि नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गरियाबंद के नए प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और कलेक्टर दीपक अग्रवाल को भी इस मामले की याद दिलाई जा चुकी है, जनता को उम्मीद है कि शायद अब कुछ हल निकलेगा। लेकिन यह सवाल अब भी मौज़ूं है—क्या यह घोषणा कभी ज़मीन पर उतर पाएगी या आने वाले वर्षों तक सिर्फ कागज़ों में दौड़ती रहेगी?