

फिगेश्वर (गंगा प्रकाश):- संत कवि पवन दिवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरवई में हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर जी, संजय कबीर शर्मा, कवि श्री टीकम सेन एवं अरूण तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस के सम्मान एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला इसी कड़ी में मीर अली मीर जी ने हिंन्दी भाषा के इतिहास हिन्दी दिवस मनाने के कारण और आज विषय में हिन्दी की महत्वता पर प्रकाश डाला गया साथ ही अपने चीर परिचित गीत और कविताओं से सभी छात्र-छात्राओ का मन जीत लिया। संजय कबीर शर्मा ने हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को हिन्दी के प्रति जागरूक रहने को कहा एवं 75 वां साल देश की आजादी होने के बावजूद अभी तक हम देश के कोने कोने तक हम नही पहुच पाए मेरा योगदान हिन्दी के प्रति बस यही है मै हिन्दी भाषा को मा कहता हूँ बाकी भाषा को मौसी मानता हूं और हस्ताक्षर भी हिन्दी में करता हूँ। अंन्त में नशा मुक्ति के प्रति जागरूक रहने का सपथ दिलाया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रचार्य बी. के साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू, सरपंच यथार्थ शर्मा जी, सदस्य नंद कुमार तारक, मंच संचालक भारती, पूर्व प्रचार्य प्रफुल्ल दुबे, एवं समस्त छात्र छात्राएं व गांव के गणमान्य लोग की अमूल्य उपस्थिति रही।