ब्रेकिंग न्यूज: आंधी की तबाही! तेज तूफान में उखड़ा मौहा पेड़, BEO कार्यालय की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त – बाल-बाल बचे कर्मचारी
छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले छुरा में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। हवाओं की रफ्तार इतनी अधिक थी कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय छुरा के पास स्थित एक विशाल मौहा पेड़ जड़ से उखड़कर सीधे कार्यालय की छत पर जा गिरा।
गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण कार्यालय में कोई भी मौजूद नहीं था। वरना यह हादसा बड़ी जनहानि में तब्दील हो सकता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छत की शेड पूरी तरह चकनाचूर हो गई है और कुछ जरूरी सामान व कागजात भी क्षतिग्रस्त नही हुए हैं।

धड़ाम की आवाज से कांप उठे आसपास के लोग
रात लगभग 11 बजे तेज बारिश के साथ आई आंधी ने जब अचानक यह हादसा कराया, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ के गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों को लगा कि भूकंप जैसा कोई झटका आया हो।
शिक्षा विभाग की टीम मौके पर, स्थिति का जायजा लिया

घटना की जानकारी मिलते ही सुबह शिक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा, और कार्यालय की गतिविधियां यथाशीघ्र सामान्य की जाएंगी।
स्थानीय निवासियों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कई हिस्सों में ऐसे पुराने पेड़ हैं, जो अब जर्जर हो चुके हैं। यदि समय रहते इनका निरीक्षण और छंटाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसे हादसे दोहराए जा सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की है।
“प्रकृति की चेतावनी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है – कल की घटना ने यही सबक दिया है।”
There is no ads to display, Please add some


