नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 26,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पीएम मोदी सुबह करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. यहीं से प्रधानमंत्री 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, रेल और अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया.
बड़ा एक्शन…जनपद पंचायतों के सीईओ, सचिव और सरपंच को नोटिस, 3 कर्मियों को नौकरी से हटाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.”
There is no ads to display, Please add some


